इन ऐप्स को इंस्टॉल करने से आपका स्मार्टफोन बन सकता है ‘डब्बा’
इन ऐप्स में ऐसा क्या है जो आपके स्मार्टफोन को ‘डब्बा’ बना देगा। Google Play Store पर कुछ ऐसे खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं जो आपके स्मार्टफोन के डाटा को प्रभावित कर सकता है। इसके बाद आपका स्मार्टफोन किसी काम का नहीं रह जाएगा। ये खतरनाक ऐप्स देखने में किसी सामान्य ऐप्स की तरह ही लगते हैं लेकिन इन ऐप्स की वजह से आपके स्मार्टफोन में वायरस का अटैक होता है। जो आपके निजी डाटा की चोरी तो करता ही है, साथ ही आपके स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी इफेक्ट कर सकता है। पिछले साल गूगल ने इन खतरनाक ऐप्स की लिस्ट जारी की थी। हम आपको इन खतरनाक ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Sparkle FlashLight
यह ऐप आम फ्लैशलाइट ऐप की तरह ही दिखाई देता है लेकिन भूलकर भी इस ऐप को डाउनलोड न करें। इस ऐप की वजह से आपके सिस्टम में खतरनाक अटैक हो सकता है।
Snake Attack
नोकिया के फीचर फोन्स के लोकप्रिय स्नैक गेम की तरह दिखने वाला ऐप भी काफी खतरनाक है। इस ऐप के माध्यम से आपका डाटा लीक हो सकता है।
Math Solver
एक गणित के गेम की तरह दिखने वाला ऐप काफी खतरनाक है। यूजर्स अपनी मैथमैटिकल इफीसियंशी बढ़ाने के लिए इस तरह के ऐप डाउनलोड करते हैं।
ShapeSorter
Google Play Store पर गेमिंग ऐप के तौर पर मौजूद इस ऐप को भी डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
ऐसे कई ऐप जो आपके फोन को डब्बा बना सकते है। उन्हे डाउनलोड न करें।