UIDAI के वेबसाइट के अनुसार Aadhaar बॉयोमेट्रिक्स लॉक यूजर का डाटा इस्तेमाल कर के आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट करने से रोकता है। इस लॉक सिस्टम को इस्तेमाल करें
UIDAI यानि आपकी पहचान का 12 डिजिट पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर, आधार प्रोग्राम के अंतर्गत कई सेवाएं उपलब्ध करवाता है। इसके ऑनलाइन पोर्टल uidai.gov.इन पर इससे जुड़े कई काम किये जा सकते हैं। ऐसी ही एक ऑनलइन सेवा, यूजर्स को बॉयोमेट्रिक डिटेल्स लॉक या अनलॉक करने की सुविधा देती है। UIDAI के वेबसाइट के अनुसार, Aadhaar बॉयोमेट्रिक्स लॉक यूजर का डाटा इस्तेमाल कर के आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट करने से रोकता है। आपको बताते हैं की किस तरह इस लॉक सिस्टम को इस्तेमाल किया जा सकता है:
UIDAI के सेल्फ-सर्विस पोर्टल के होमपेज से Lock/Unlock बॉयोमेट्रिक्स के विकल्प का चयन करें।
अगले पेज पर, अपनी डिटेल्स एंटर करें, जैसे की- आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक कर दें।
OTP या वन टाइम पासकोड आधार द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भेजा जाता है।
OTP डालकर, सबमिट पर क्लिक कर दें।
अगले पेज पर, डिटेल्स भर के बायोमेट्रिक्स लॉक एक्टिवेट करने के लिए Enable पर क्लिक कर दें।
एक बार आधार के साथ जुडी बॉयोमेट्रिक्स लॉक हो जाएंगी, तो UIDAI पोर्टल पर आपको मैसेज दिखाई देगा: “You will not be able to authenticate by using your fingerprint or iris. You can unlock biometrics temporarily for any authentication requirements. You can also disable the Locked Biometrics.”
Aadhaar
✔
@UIDAI
If you do not wish to use Aadhaar based biometric authentication service, you can ‘Lock’ your biometrics in Aadhaar from http://uidai.gov.in . You can also ‘Unlock’ them whenever you wish to use it for authentication. Remember, you need to #AddMobileInAadhaar for login OTP.
75
2:10 AM – Apr 10, 2019
42 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy
Aadhaar बॉयोमेट्रिक्स को अनलॉक कैसे करें: UIDAI पोर्टल के जरिए आधार धारक अपनी आधार बॉयोमेट्रिक्स को टेम्पररी तौर से अनलॉक कर सकते हैं। बॉयोमेट्रिक्स को अनलॉक करने के बाद सीटें अपने-आप उसे 10 मिनट के अंतर पर लॉक कर देता है। बॉयोमेट्रिक्स अनलॉक करने के लिए यूजर को UIDAI पोर्टल पर लॉग-इन कर के ऊपर दी गई प्रक्रिया को ही दोहराना होगा।
“Your Biometrics is unlocked now… You can authenticate by using your fingerprint or iris. You can also disable the Biometric Lock.” UIDAI पोर्टल यह भी दिखाता है की किस समय बॉयोमेट्रिक्स अपने-आप लॉक हो जाएगा।
Aadhaar बायोमेट्रिक लॉक सिस्टम को डिसएबल कैसे करें: यूजर्स UIDAI पोर्टल का इस्तेमाल कर अपनी बॉयोमेट्रिक्स को हमेशा के लिए भी अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को UIDAI पोर्टल पर जाकर Unlock पर क्लिक करना होगा। अगले स्टेप में, यूजर को लॉग-इन कर के अपनी डिटेल्स फइलल करनी होगी। इसके बाद Disable पर क्लिक करें। यह बॉयोमेट्रिक आपने-आप लॉक होने से पहले कर लें।
एक बार बायोमेट्रिक डिसएबल हो गया तो आपको UIDAI पर यह मैसेज दिखाई देगा:
“Your Biometric Lock is disabled. You can enable your Biometric Lock any time. But before that you will be required to login using your Aadhaar.”