आपके स्मार्टफोन की सेटिंग्स गूगल कभी भी बदल सकता है
आप अपने स्मार्टफोन को लेकर सावधान रहिए, क्योकि गूगल फोन की सेटिंग्स अपने आप बदल सकता है।
ऐसा एक मामला सामने आया है जिसकी शिकायत गूगल से की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके पिक्सल स्मार्टफोन का बैटरी सेवर फीचर अपने आप ऑन हो गया है, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं है और खास बात यह रही है कि बैटरी सेविंग मोड उस समय ऑन हुआ जब फोन की बैटरी फुल चार्ज थी, हालांकि ऐसा सिर्फ Android के नए वर्जन Android 9 Pie के अपडेट के बाद हुआ है।
गलती गूगल की थी
इस शिकायत के बाद गूगल ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि यह सब बैटरी सेविंग फीचर को लेकर नए प्रयोग के दौरान हुआ। यह फीचर गलती से कुछ Android Pie यूजर्स के लिए रिलीज हो गया था, हालांकि गूगल ने बाद में रिमोट कंट्रोल से फोन की सेटिंग्स बदल दी। वहीं गूगल ने इसके लिए माफी भी मांगी है।
गूगल कभी भी कंट्रोल कर सकता है आपका स्मार्टफोन
इसका मतलब साफ है कि गूगल के पास यह क्षमता है कि वह दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स बदल सकता है और वह भी आपको बिना बताए। बता दें कि Android 9 Pie फिलहाल गूगल पिक्सल, वनप्लस 6 और नोकिया के कुछ स्मार्टफोन में मौजूद है और इन्हीं स्मार्टफोन में बैटरी सेविंग का फीचर अपने आप ऑन हुआ था।